Step 1 

Upstox मे शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले Upstox की Mobile Application open करे। 

दोस्तो Upstox मे शेयर खरीदने या बेचने के लिए आपका Upstox मे Demat Account होना बहुत जरूरी है। 

अगर आपके पास नहीं है, तो Free मे कैसे खोले यह जानने के लिए यहाँ Click करे

Step 2 

अभी आपका Registered Mobile Number लिख कर Get Otp पर click करे। 

Step 3

अभी आपके नंबर पर Upstox  मे से OTP आया होगा वह लिख कर Continue के button पर click कर दे।

Step 4

अभी अपने आपके Account मे अगर Pin Set किया है, तो वह तो आपको एसी स्क्रीन दिखेगी उसमे आपका Pin भर दे।

Step 5

अब आपके सामने Upstox App का main page खुल जाएगा। अगर आपके अकाउंट मे पैसा है, तो आगे के कुछ step skip कर सकते है।

Step 6 

शेयर खरीदने के लिए आपके Account मे पैसा होना जरूरी है। इस लिए Add Funds के Button पर click कर ले।

Step 7

अब आप अपनी सहूलियत के हिसाब से जितना पैसा जमा करना चाहते है उतनी रकम लिख दे।

Step 8

अब आपको दिए गए विकल्प मे से किसी एक को चुन लीजिए उसके जरिए आपके बैंक खाते मे से पैसा Transfer करना पड़ेगा।

ध्यान दे : Net Banking के जरिए आपको 7 रुपए का चार्ज लगेगा।

Step 9 

पैसा आ जाने के बाद आपको फिर से Upstox की Main स्क्रीन मे नीचे जाकर Add Script पर Click करे।

Step 10

हमने यहा Reliance का उदाहरण लिया है, आप जो शेयर खरीदना चाहते है वह search कर के Select कर ले।

ध्यान दे : Reliance का हमने सिर्फ उदाहरण दिया है हम आपको सलाह नहीं देते है। 

Step 11

अब आपके सामने 3 विकल्प दिखेंगे Buy, Sell और Create GTT order. शेयर खरीदने के लिए Buy पर click करे।

GTT order क्या है ? और Upstox मे GTT order कैसे लगाए?

अगर आप यह नहीं जानते है तो यह जानने के लिए यहाँ Click करे

Step 12

अगर आप यह शेयर आज के आज बेचना नहीं चाहते है, तो Product Type मे Delivery ही रहने दे। 

Step 13

अगर आप कोई निश्चित Price पर ही शेयर खरीदना है तो Limit Price पर क्लिक कर के ऊपर वह Price लिख कर Review पर click करे।

Step 14

अब आप Order Summary मे Quantity और Price चेक कर ले, आपने Limit Price नहीं रखी थी तो Market Price पर शेयर खरीदा जाएगा।

अगर सब सही है तो Swipe Button को Swipe करे। इसमे total charge लिखा है, उतना पैसा आपके Account मे होना चाहिए। 

Step 15

Step 16

अभी आज market बंध है, इस लिए मेरा Order अगले दिन के लिए Schedule हुआ है। चालू बाज़ार मे आपका order Place हो जाएगा

Step 17

अगर आपने Limit Price रखा है, तो जब आपका Limit Price market मे आयेगा तभी आपका शेयर खरीदा जाएगा तब तक pending रहेगा।

Step 18

आपको दिखाने के बाद मैंने Order cancel किया है इस लिए मौजे Cancalled बता रहे है, आपको Executed या Pending दिखाएगा।

अगर उसी दिन आपका Order Execute हो जाएगा तो उस दिन Position मे आ जाएगा नहीं तो Cancel हो जाएगा। 

Step 19

Step 20

Execute हो जाने के दूसरे दिन से आपका खरीदा गया शेयर आपकी Holding मे दिखने लग जाएगा।

अभिनंदन आपने अपना पहला शेयर खरीद लिया है। अब आप इसे जीतने दिन या साल तक रखना चाहे रख सकते है।

अभिनंदन

शेयर बेचने की Process जानने के लिए आगे पढे।

Step 21

जब आप शेयर बेचना चाहे तब आप Sell के विकल्प पर click कर के बेच सकते है, लेकिन उतने शेयर आपके Holding मे होने चाहिए।